यूट्यूब के व्यूज और सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये | How To Increase Youtube Views And Subscribers

How To Increase Youtube Views And Subscribers

यूट्यूब के व्यूज और सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये | How To Increase Youtube Views And Subscribers
यूट्यूब के व्यूज और सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये | How To Increase Youtube Views And Subscribers

दोस्तों आज हम बहुत ही INTERESTING टॉपिक के बारे में बात करने वाले है | अगर आप एक न्यू YOUTUBER है और आपको व्यूज नहीं मिल रहे है तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर और समझकर अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज और सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है और अगर आप वीडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर ( यूट्यूब व्यूज कैसे बढ़ाये ) वीडियो को देख सकते है | हमारे यूट्यूब चैनल का  नाम है YT KING PANKAJ 

तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते है की आप कैसे अपने यूट्यूब वीडियोस के व्यूज कैसे बढ़ा सकते है | 
तो दोस्तों मैं आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहा हु जिनको आप फॉलो करके अपने चैनल के व्यूज को बड़ा सकते है | 


Increase Youtube Video Views

तो सब पहेली जो टिप्स है अगर आप इस टिप्स को फॉलो करते है तो आपके व्यूज और सब्सक्राइबर 100% बढ़ेंगे - तो दोस्तों आपको करना क्या है की आपको अपना यूट्यूब चैनल ओपन करना है और यूट्यूब चैनल ओपन करने के बाद आपको Video Manager वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और चित्र के माध्यम से समझ सकते है | 


तो दोस्तों जैसे है आप video Manager वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके चैनल की सभी वीडियोस आ जाएगी | आप चित्र में देख सकते है



तो अब आपको करना क्या है की आपको एक एक करके सभी वीडियोस में एक छोटी सी सेटिंग करनी है तो बो सेटिंग कौन सी है चलिए मैं आपको बता देता हु | तो दोस्तों सबसे पहले आपको किसी भी वीडियो के Edit बटन पर क्लिक करना है


तो दोस्तों जैसे है आप Edit वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस टाइप से इंटरफ़ेस आएगा | आप आपको Cards वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है | तो जैसे ही आप Cards वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Add Card करके एक ऑप्शन मिलेगा | आपको उस पर क्लिक करना है | तो जैसे ही आप Add Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस टाइप से इंटरफ़ेस आएगा |


अब आपको यहाँ पर Video or Playlist के सामने Create का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है |

तो जैसे ही आप Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके चैनल की सभी वीडियोस आ जाएगी तो दोस्तों अब आपको करना है की आपको किसी भी वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है और create card के बटन पर क्लिक कर देना है तो आपकी वीडियो i card बटन में ऐड हो जाएगी | दोस्तों आप 5 वीडियोस को ही i Card बटन में ऐड कर सकते हो |


दोस्तों i card बटन ऐड करने का फायदा ये होता है की जब भी कोई बेयक्ति आपको वीडियो को देख रहा होगा और उसको आपकी वीडियो पसंद आ जाती है तो बो आपके वीडियो के i Card बटन को जरूर चेक करेगा | आपकी  और भी वीडियोस को देखने के लिए | बो आपके चैनल को भी चेक कर सकता है तो ऐसी कंडीशन में दोस्तों हमारे व्यूज बढ़ते है |
तो दोस्तों ये तो थी फर्स्ट ट्रिक उसके बाद जो हमारी दूसरी और लास्ट ट्रिक है इसके द्वारा भी आपके व्यूज और सब्सक्राइबर्स 100 % बढ़ जायेंगे | अगर आप इस ट्रिक को फॉलो करेंगे तो  |



तो दोस्तों इसमें आपको करना क्या है की आपको अपने चैनल में जाने के बाद video manager वाले बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको फिर से किसी भी वीडियो को सेलेक्ट करना है और Edit वाले बटन पर क्लिक कर देना है | 



Edit वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपको End Screen का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और Use Template वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | 



उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Templates आ जायेंगे आपको किसी भी टेम्पलेट को choose कर  सेलेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | 


अब आपको Choose a Video Playlist के सामने पेंसिल का आइकॉन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है |


उसके बाद आपके सामने आपके चैनल की सभी वीडियोस आ जाएँगी अब आप किसी भी वीडियो को सेलेक्ट कर लीजिये | और save वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये | तो आपकी वीडियो ऐड हो जाएगी | ऐसे ही दोस्तों आपको दूसरे वाले के साथ करना है और उसमे भी कोई सी वीडियो ऐड कर देनी है | 
तो दोस्तों इसका  फायदा ये है की जब भी कोई बेयक्ति आपकी वीडियो को पूरा देखेगा तो लास्ट में उसको आपकी ये 2 वीडियो शो होंगी जो अपने लगाई है | और अगर बो बेयक्ति आपकी इस वीडियो पर क्लिक करेगा तो आपके व्यूज बढ़ेंगे | और हो सकता है बो बेयक्ति आपके चैनल को भी सब्सक्राइब कर दे  तो आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ जायेंगे | 

तो दोस्तों इन 2 ट्रिक्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने चैनल के सब्सक्राइबर्स और व्यूज बड़ा सकते है 

Post a Comment

Previous Post Next Post