शाओमी ने हाल ही में नया मिड रेंज स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी है। फोन की खास बात 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इस प्राइस रेंज में इस फोन का सीधा मुकाबला Poco X2 और Samsung Galaxy M31 जैसे स्मार्टफोन के साथ है। इन दोनों फोन में भी 64MP का क्वाड रियर कैमरा मिलता है। यहां हम इन तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स की तुलना करने वाले हैं, जिन्हें पढ़कर आप जान पाएंगके कि आपके लिए कौन सा फोन ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमत सबसे कम
शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, वाइट और ब्लैक में आता है।
Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन
पोको एक्स2 स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- पर्पल, रेड और ब्लू में आता है। सैमसंग गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ दो स्टोरेज वेरियंट 64GB और 128GB में आता है। बात करें कीमत की तो इसके 64 जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये और 128GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
रेडमी नोट 9 प्रो में 6.67 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। पोको X2 में भी 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं सैमसंग Galaxy M31 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ Infinity-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। पोको X2 में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया है, वहीं सैमसंग ने फोन में कंपनी का Exynos 9611 प्रोसेसर दिया है।
Poco X2 स्मार्टफोन
किसका रियर कैमरा ज्यादा पावरफुल
इन तीनों की फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस दिए गए हैं। पोको X2 फोन में 64MP लेंस के अलावा रियर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन के बैक में भी 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। 64MP के अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, क्लोज-अप शॉट्स के लिए 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और लाइव फोकस के साथ पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 5 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है।
Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन
फ्रंट कैमरा और बैटरी
बात करें सेल्फी कैमरे की तो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल है। रियलमी X2 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP + 2MP मेगापिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी M31 में भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन 5020mAh की बैटरी के साथ आता है। पोको X2 में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सैमसंग M31 में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, यह इन-बॉक्स Type C 15W फास्ट चार्जर के साथ आती है।
और वेरिएंट
समरी | |
---|---|
परफॉर्मेंस | Samsung Exynos 9611 Octa core |
स्टोरेज | 64 GB |
कैमरा | 64+8+5+5 MP |
बैटरी | 6000 mAh |
डिस्प्ले | 6.4″ (16.21 cm) |
रैम | 6 GB |
Tags
Mobiles